रीवा, दिसंबर 2012/ ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि विंध्यवासियों का गौरव सफेद शेर देखने का वर्षों पुराना सपना शीघ्र ही साकार होगा। इस दिशा में मुकुंदपुर के मांद में चिड़ियाघर-सह-उपचार केन्द्र में सफेद शेर सफारी का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। सेंट्रल जू से मास्टर प्लॉन की मंजूरी मिलते ही मुकुंदपुर में सफेद शेर लाने का रास्ता साफ हो जायेगा।

रीवा जिले के मुकुंदपुर में चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन करने के दौरान श्री शुक्ल ने बताया कि मुकुंदपुर के मांद में 100 हेक्टेयर क्षेत्र में चिड़ियाघर-सह-उपचार केन्द्र का निर्माण कार्य जारी है। इसमें 25 हेक्टेयर क्षेत्र में सफेद शेर सफारी का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों के घूमने के लिये 1300 मीटर आंतरिक पहुँच मार्ग तथा एक और पहुँच मार्ग का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके साथ ही फुटपाथ का निर्माण तथा आरसीसी के साढ़े पाँच मीटर चौड़ाई के 4 पुल बनाये जा रहे हैं। चिड़ियाघर-सह-उपचार केन्द्र के साथ ही 4 करोड़ की लागत से 29 आवास की एक कॉलोनी बनाई जा रही है। मुकुंदपुर मांद रिजर्व में सफेद शेर सफारी के लिये दिल्ली तथा विशाखापट्टनम से शेर लाये जायेंगे। मास्टर-प्लान की स्वीकृति होते ही सफेद शेर को लाया जायेगा। इसके लिये चिड़ियाघर में वन्य-प्राणियों के लिये 40 बाड़े निर्मित किये जा रहे हैं। इसमें 68 प्रजाति के वन्य-प्राणियों को रखा जायेगा। इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here