भोपाल, नवम्बर 2014/ ऐतिहासिक एवं पुरातत्व स्मारकों के प्रति जागरूकता लाने एवं उनके संरक्षण-संवर्द्धन का बोध नयी पीढ़ी के विद्यार्थियों को करवाने के उद्देश्य से 19 से 25 नवम्बर की अवधि में ‘विश्व विरासत सप्ताह’ में विभिन्न प्रतियोगिताएँ होंगी।
डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान, राज्य संग्रहालय परिसर, श्यामला हिल्स भोपाल में 22 नवम्बर को प्रात: 11 बजे ‘ ऐतिहासिक धरोहर’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई है। इसमें प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर शिक्षा स्तर के विद्यार्थी भाग लेंगे। इसी दिन ‘ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण एवं संवर्द्धन’ विषय पर विशेष व्याख्यान होंगे। मुख्य वक्ता विक्रम विश्व विद्यालय उज्जैन के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. रहमान अली होंगे।
दिनांक 24 नवम्बर को प्रात: 11 बजे माध्यमिक शिक्षा स्तर के विद्यार्थियों के लिए ‘ऐतिहासिक धरोहर के प्रति जागरूकता” एवं उच्चतर शिक्षा स्तर के विद्यार्थियों के लिए ‘ हमारी धरोहर-हमारा कर्त्तव्य’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता रखी गई है।
दिनांक 25 नवम्बर को प्रात: 12 बजे ‘शैल चित्रकला एवं पुरातात्विक उपकरण तकनीक’ विषय पर कार्यशाला होगी। इसमें पूर्व पुरातत्वविद् डॉ. नारायण व्यास एवं डॉ. एस.एस. गुप्ता के वक्तव्य होंगे।