भोपाल, मई 2015/ संसार के सबसे ऊँचे ध्वज स्तंभ में से एक भोपाल के वल्लभ भाई पटेल उद्यान स्थित 235 फीट ऊँचे राष्ट्र ध्वज स्तंभ पर आज राष्ट्रभक्ति गीतों की मनमोहक धुनें पेश की गईं। इस स्तंभ पर गत 27 मई को पहली बार ध्वजारोहण किया गया था।

मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा और प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन के. सुरेश और कलेक्टर भोपाल निशांत वरवड़े इस मौके पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने राजधानी में इस राष्ट्र ध्वज स्‍तंभ के निर्माण के लिए निर्देश दिए थे। मुख्य सचिव ने ध्वज स्तंभ के निर्माण कार्य की निरंतर समीक्षा की थी। मुख्य सचिव श्री डिसा ने प्रति शनिवार की शाम देश-भक्ति तरानों की धुनों को और प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश एसएएफ दल को दिए। निरीक्षक रजा उल्लाह और प्लाटून कमांडर प्रीतम ठाकुर के नेतृत्व में विशेष सशस्त्र बल की 7 वीं बटालियन के 28 व्यक्ति के समूह ने तरानों की धुनें बजाईं। शुरुआत ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’, ‘कदम-कदम बढ़ाए जा’ से और समापन राष्ट्र गान ‘जन-गण-मन” से हुआ। इस मौके पर राष्ट्र ध्वज को सलामी भी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here