भोपाल, जून 2015/ मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने वीडियो कान्फ्रेन्स ‘परख’ के माध्यम से कलेक्टर्स-कमिश्नर्स से महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की। मुख्य सचिव ने राज्य में वर्षा काल के दौरान पहुँचविहीन इलाकों में उपभोक्ता सामग्री के भंडारण, पेयजल व्यवस्था, विद्यालयों में स्वच्छ शौचालय, अति वर्षा की दशा में जरूरी प्रबंध, स्कूल चलें हम अभियान के क्रियान्वयन और नवीन बीमा योजनाओं से नागरिकों को जोड़ने के संबंध में कलेक्टर्स, कमिश्नर्स से चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि वर्षा काल शुरू होने जहाँ शहरों और ग्रामों में अति वर्षा की स्थिति में नागरिकों के बचाव के पर्याप्त प्रबंध जरूरी हैं। इसी तरह वहीं पहुँचविहीन इलाकों में उचित मूल्य दुकानों पर जरूरी उपभोक्ता सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य सचिव ने दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे ग्रामों में तीन माह के लिए भंडारण की व्यवस्था बनी रहे ताकि लोगों को राशन के अभाव का सामना न करना पड़े। कान्फ्रेन्स में प्रमुख सचिव खाद्य ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में एक महिला को उचित मूल्य दुकान के आवंटन की कार्यवाही की जा रही है।
मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेन्स में नगरीय निकायों को तेज वर्षा के पहले नालों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा। कमिश्नर इंदौर ने जानकारी दी कि बुरहानपुर में ताप्ती नदी और इंदौर में खान नदी की स्वच्छता और प्रवाह सुनिश्चित किया गया है। भोपाल नगर निगम ने भी 19 नियंत्रण कक्ष शुरू करने की तैयारी रखी है। रायसेन जिले में बारना बाँध के निकट राजमार्ग पर अधिक वर्षा की स्थिति में होमगार्ड सहित जरूरी चेतावनी की व्यवस्था की गई है।
श्री डिसा ने कलेक्टर्स को नवीन बीमा योजनाओं के श्रेष्ठ क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए। प्रदेश में इंदौर, हरदा, खरगोन, देवास, उमरिया और जबलपुर जिलों को अच्छे अमल के लिए बधाई मिली। इसी तरह मुख्य सचिव ने जाति प्रमाण-पत्र तैयार करने के कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए सिवनी और होशंगाबाद कलेक्टर को बधाई दी। मुख्य सचिव ने स्कूल चलें हम अभियान में नवाचार के लिए शाजापुर, कटनी और जबलपुर जिलों के प्रयासों की तारीफ की। स्वच्छ शौचालय निर्माण कार्य में छतरपुर, छिंदवाड़ा और सागर में संपन्न कार्य की प्रशंसा हुई।
मुख्य सचिव ने शासकीय विद्यालयों में जरूरी मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर्स को दिए। वी सी में संरक्षित वन निर्वनीकरण के लिए वन विभाग के आदेशों के अमल पर भी चर्चा हुई। प्रमुख सचिव वन ने कलेक्टर्स को जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव अरुणा शर्मा और एस.आर. मोहंती के अलावा प्रमुख सचिव अरुण तिवारी भी वीडियो कान्फ्रेन्स में उपस्थित थे।