रांची, 26 जुलाईः शिवराज सिंह चौहान सरकार की महत्वाकांक्षी और सबसे सफल लाड़ली लक्ष्मी योजना के अध्ययन के लिए झारखंड राज्य सरकार का दस सदस्यीय अध्ययन दल इसी सप्ताह भोपाल आ रहा है।
मध्यप्रदेश शासन ने यह योजना अपने यहां सबसे पहले लागू की थी। इसी कारण वहां इसकी खूबियों-खामियों का अध्ययन किया जाएगा। झारखंड में यह योजना पिछले 15 नवंबर से चल रही है।
पिछले वित्तीय वर्ष में 24 करोड़ रुपये खर्च कर इस योजना से 36 हजार बालिकाएं जोड़ी गई। इस वर्ष 287 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। यह अध्ययन यात्रा यूनिसेफ की ओर से है।