भोपाल, जून 2013/ लंदन ओलम्पिक 2012 के पदक विजेताओं को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 जून 2013 को भोपाल में सम्मानित करेंगे। खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बृजेन्द्र प्रताप सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सम्मान राशि में रजत पदक विजेताओं को एक करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।
सम्मानित होने वाले ओलम्पिक खिलाड़ियों में श्री सुशील कुमार जिन्होंने कुश्ती में रजत पदक हासिल किया था, को एक करोड़ की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार शूटिंग में रजत पदक विजेता श्री विजय कुमार को भी एक करोड़ की राशि से सम्मानित किया जायेगा। पचास लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित होने वाले भारतीय खिलाड़ियों में श्री गगन नारंग (शूटिंग), श्री योगेश्वर दत्ता (कुश्ती), सुश्री एम.सी. मेरीकॉम (बाक्सिंग) तथा सुश्री सायना नेहवाल (बेडमिंटन) शामिल हैं।