भोपाल, नवम्बर 2014/ कार्य योजना बनाकर रोजाना मानीटरिंग कर भोपाल जिले में रिकार्ड 3200 शौचालयों का निर्माण किया गया है। समन्वय भवन के सभागार में एडीशनल मुख्य सचिव श्रीमती अरूणा शर्मा ने कलेक्टर निशांत वरवडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पी सी शर्मा और समग्र स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक पवन स्वर्णकार को सम्मानित किया। यह सम्मान प्रदेश में जिले को सबसे अधिक शौचालय निर्माण में दूसरी पोजीशन हासिल करने पर दिया गया है।
कलेक्टर वरवडे ने बताया कि इस बार जिले में समग्र स्वच्छता अभियान की कार्ययोजना तैयार कर उस पर अमल किया गया और दिन प्रतिदिन के कार्यो की मानीटरिंग सी ई ओ और उनके द्वारा की गई। मैदानी अमलों ने बेहतर परिणाम दिये। इस वर्ष अब तक 3200 शौचालय बनाये गये। समग्र स्वच्छता अभियान के तहत प्रदेश में जिले को दूसरे स्थान पर सम्मानित होने पर उन्होंने कुशल रणनीति और मैदानी क्षेत्र में पदस्थ अमले की मेहनत को श्रेय दिया।