भोपाल, जून 2015/ मध्यप्रदेश खनिज निगम को चौथे चरण में रेत खदानों की ई-नीलामी से 174 करोड़ 36 लाख की राशि प्राप्त हुई है। यह रेत खदानों के प्ररक्षित मूल्य 87 करोड़ 30 लाख के विरुद्ध 87 करोड़ 6 लाख्र रुपये अधिक है। दिनांक 28, 29 एवं 30 मई को चौथे चरण की ई-नीलामी में कुल 77 समूह में बोली रखी गयी। इसमें 129 बोलीदारों ने भाग लिया। कुल 36 समूह में बोली स्वीकृत हुई।

चौथे चरण की ई-नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.mpsmcl.mp.gov.in पर देखी जा सकती है । पाँचवें चरण की ई-नीलामी 11 एवं 12 जून को होगी।

उल्लेखनीय है कि खनिज निगम को रेत खदानों के प्रथम चरण की ई-नीलामी से 277 करोड़ 36 लाख, द्वितीय चरण में 182 करोड़ 81 लाख एवं तृतीय चरण में 284 करोड़ 73 लाख रुपये प्राप्त हो चुके हैं। इस प्रकार चार चरण में कुल मिलाकर 919 करोड़ 26 लाख की राशि प्राप्त हो चुकी है। यह राशि रेत खदानों के कुल प्ररक्षित मूल्य 648 करोड़ 14 लाख से 271 करोड़ 12 लाख रुपये अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here