भोपाल, मई 2015/ मध्यप्रदेश खनिज निगम द्वारा रेत खदानों की ई-नीलामी की जा रही है। कुल चार चरण में 16 जिले में 284 समूह की 4443.024 हेक्टेयर क्षेत्रफल की नीलामी रखी गयी है। इन खदानों का कुल प्ररक्षित मूल्य 648.14 करोड़ रुपये है।
प्रथम चरण में 16 जिले के 73 समूह की नीलामी 8 मई को की गयी। इसमें 49 समूह में 142 बोलीकर्ताओं ने भाग लिया, जिसमें 37 समूह में बोली स्वीकृत हुई। शेष 12 समूह में बोली पुन: आमंत्रित की जायेगी। कुल स्वीकृत 37 समूह में प्ररक्षित मूल्य 85.91 करोड़ रुपये के विरुद्ध 277.36 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है, जो 191.45 करोड़ रुपये अधिक है।
प्रथम चरण की ई-नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.mpsmcl.mp.gov.in पर देखी जा सकती है। आगामी द्वितीय चरण की ई-नीलामी 14 मई को, तृतीय चरण की 21 मई एवं चतुर्थ चरण की 28, 29 तथा 30 मई को की जायेगी।