भोपाल, जून 2015/ जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में स्वामी हरिदास संगीत समारोह में कहा कि विन्ध्य महोत्सव में प्रांतीय कलाकार संघ के कलाकारों को पर्याप्त समय और स्थान मिलेगा। उन्होंने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को 5-5 हजार रूपये का पुरस्कार देने की बात भी कही।
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने के लिये इस तरह के आयोजन बहुत आवश्यक है। उन्होंने प्रांतीय कलाकार संघ की प्रशंसा की।
सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि भारतीय संगीत अध्यात्म से प्रेरित रहा है। यह मन को शांति और आनंद देता है। उन्होंने सांसद निधि से प्रांतीय कलाकार संघ को एक लाख रूपये देने की बात भी कही। समारोह में देश-प्रदेश एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत,नृत्य एवं नाटकों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ की गई। आयोजन में महापौर ममता गुप्ता, कलाकार और कलाप्रेमी नागरिक उपस्थित रही।