भोपाल, सितम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रीवा को सर्व-सुविधायुक्त आधुनिक शहर बनाया जायेगा। श्री चौहान रीवा में जिला-स्तरीय अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 258 करोड़ लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास और भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने शासकीय योजनाओं के 4 लाख 58 हजार हितग्राही को 58 करोड़ 20 लाख के हित-लाभ भी वितरित किये। इस अवसर पर ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल और वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा से सीधी-सिंगरौली तक औद्योगिक कॉरीडोर विकसित किया जायेगा। बाणसागर के पानी से रीवा में गेहूँ का उत्पादन बढ़ा है। यह जिला अब प्रदेश के दूसरे हिस्सों को गेहूँ देने में सफल हो गया है। रीवा जिले के गुढ़ में विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र लगेगा।
ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जिले में नहरों और सड़कों का जाल बिछ गया है। व्हाइट टाइगर सफारी का काम पूर्णता की ओर है।