भोपाल, सितम्बर 2014/ केन्द्रीय सूची में मध्यप्रदेश राज्य के पिछड़े वर्गों को शामिल करने के लिये भोपाल आया राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अपने प्रवास के दूसरे और अंतिम दिन गुरूवार को मुस्लिम समुदाय सहित कुल 26 पिछड़ी जातियों और समुदायों की सुनवाई करेगा। आयोग के अध्यक्ष जस्टिस वी. एस वरैया, सदस्य एस.के. खारवेन्थन, ए.के. सैनी, डॉ. शकील उज्जमा अन्सारी और सदस्य सचिव ए.के. मंगोत्रा प्रात: 10.30 से शाम 5 बजे तक जन-सुनवाई करेंगे।

11 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे प्रथम सत्र में होने वाली जन-सुनवाई में रजवार, राठौर, रेवारी, रुवाला/रूहेला, सिंगरहा (कश्यप) (निषाद) (बाथम), सोनी (स्वर्णकार), सुत सारथी, थारवार, थोरिया, उसरेटे, वाणी, वया मेहरा/कोशल वया और वोवरिया जाति शामिल है।

मध्याह्न में द्वितीय सत्र में आयोग इस्लामिक समूह की जन-सुनवाई करेगा, जिसमें अब्बासी ‘सक्का’; साई, शाह, कब्रखोदू; खरादी कमलीगर; कांकर, शीशगर, गोली, राजगीर, डफाली, धोषी, गवली; सिकलीगर; संतरास; शेख मेहतर और भांड, नक्काल शामिल हैं। सुनवाई में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here