भोपाल, मई 2013/ राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी की मध्यप्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा की तैयारियाँ अंतिम दौर में पहुँच चुकी हैं। मुख्य सचिव आर. परशुराम ने के 6 से 8 जून को प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। राष्ट्रपति के आगमन, स्वागत, आवास व्यवस्था, आवश्यक सुरक्षा एवं कार्यक्रमों से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रमों के संदर्भ में संबंधित संभाग में कमिश्नर्स द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। राष्ट्रपति के मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में तीसरे दिन 8 जून को पूर्व निर्धारित ग्वालियर के कार्यक्रम के स्थान पर अब उज्जैन भ्रमण रहेगा। राष्ट्रपति के झोतेश्वर, अमरकंटक एवं इंदौर के कार्यक्रम यथावत हैं।