रतलाम, जुलाई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार गरीबों के विकास एवं कल्याण के लिए दृढ़-संकल्पित है। रतलाम जिले के सैलाना में आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने रामदेवरा तीर्थ को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में नए तीर्थ के रूप में शामिल करने और मक्का की फसल को भी समर्थन मूल्य पर क्रय कर बोनस देने की घोषणा की।
श्री चौहान ने कहा कि पात्र गरीबों के नाम बीपीएल सूची में जुड़वाने का काम सरकार करेगी और उन्हें रियायती दरों से खाद्यान्न भी उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों के 30 जून तक के बिजली देयक माफ कर दिए गए हैं। प्रदेश में अब तक डेढ़ लाख से अधिक आदिवासियों को वनाधिकार के पट्टे वितरित किए जा चुके हैं। ऐसे व्यक्तियों को भी भूमि का पट्टा दिया जायेगा, जिनका जमीन पर कब्जा हो और उस पर वे निवास भी कर रहे हो, किन्तु मालिकाना हक नहीं है।