भोपाल, अगस्त 2015/ राज्य शासन ने रामजी महाजन पिछड़ा वर्ग सेवा राज्य पुरस्कार वर्ष 2015-16 के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं। हर साल यह पुरस्कार पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 समाजसेवी जिनमें 8 पुरुष और 8 महिला शामिल होती है, को दिया जाता है। पुरस्कार स्वरूप एक लाख नगद और प्रशस्ति-पत्र प्रदाय किया जाता है। पुरस्कार के लिये समाजसेवी स्वयं अथवा संगठन 31 अगस्त 2015 तक आवेदन कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश के मूल निवासी आवेदककर्ता को वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि व्यक्तिगत जानकारी के साथ ही पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिये किये गये सेवा कार्य की विस्तृत जानकारी, राज्य-स्तर पर मिले पुरस्कार का विवरण, उत्कृष्ट सेवा कार्य के संबंध में कोई प्रतिवेदन प्रकाशित हुआ तो उसकी प्रतिलिपि, उत्कृष्ट सेवा कार्य के संबंध में प्रख्यात पत्र-पत्रिकाओं में छपी टिप्पणियों की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी। विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट http://www.bcwelfare.mp.nic.in/ पर उपलब्ध है।
प्रविष्टियाँ 31 अगस्त 2015 तक आयुक्त, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, द्वितीय तल, सतपुड़ा भवन, भोपाल के पते पर भेजी जा सकती हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जायेगा।