जबलपुर: जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा रानी दुर्गावती की समाधि स्थल में स्थापित वीरांगना रानी दुर्गावती और उनके सुपुत्र वीरनारायण की धातु की प्रतिमा का रंग-रोगन कराकर उसे भव्य, आकर्षक और नया स्वरूप प्रदान किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमन्त सिंह के मुताबिक दोनों प्रतिमाओं का रूप-रंग खराब हो चुका था। रानी और उनके पुत्र की प्रतिमा की रंगाई और नवीनीकरण के बाद पर्यटकों के बीच मूर्ति आकर्षण का केन्द्र बन गई है।
श्री सिंह ने बताया कि रानी दुर्गावती समाधि स्थल के रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण हेतु विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। साथ ही विकास एवं रखरखाव के लिए एक प्रबंधक और एक भृत्य की नियुक्ति का प्रस्ताव भी राज्य शासन को भेजा गया है। समाधि स्थल की केन्टीन को भी जल्दी ही प्रारंभ किया जायेगा।