भोपाल, अप्रैल 2013/ मध्यप्रदेश को बीपीएल योजना में अप्रैल, 2013 से मार्च, 2014 तक 71 हजार 214 मीट्रिक टन गेहूँ और 89 हजार 18 मीट्रिक टन चावल का नियमित मासिक आवंटन प्राप्त हुआ है। इस प्रकार 89 हजार 18 मीट्रिक टन आवंटित खाद्यान्न में से गरीब, वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्ध दम्पत्तियों को मई माह के लिये 835 मीट्रिक टन खाद्यान्न का आवंटन जिलों को जारी किया गया है। इसमें 717 मीट्रिक टन गेहूँ तथा 118 मीट्रिक टन चावल शामिल है। शेष मात्रा 88 हजार 183 मीट्रिक टन में से जिलों को बीपीएल योजना में प्रचलित बीपीएल कार्डों की संख्या के आधार पर मई माह के लिये खाद्यान्न का आवंटन किया गया है।