भोपाल, नवंबर 2012/ मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को उनके जन्म-दिन की बधाई दी।
मुख्यमंत्री और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता श्री पटवा के घर पहुंचे और वरिष्ठ नेता को शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की। श्री चौहान ने श्री पटवा को पुष्प-गुच्छ भेंट किया और कहा कि श्री पटवा का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा है। प्रदेश की जनता की अविस्मरणीय सेवा और मध्यप्रदेश के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि श्री पटवा का जीवन सुदीर्घ, सुखी, समृद्ध और यशस्वी हो। उन्होंने आशा व्यक्त है कि श्री पटवा आगे भी युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करते रहेंगे।