भोपाल, जुलाई 2014/ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2013 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 जुलाई 2014 रविवार को ही होगी। दो पारी में होने वाली यह परीक्षा प्रात: 10 बजे से 12 बजे तथा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। परीक्षा राज्य के समस्त 51 जिले में 1108 केन्द्र पर होगी, परीक्षा में 4 लाख 74 हजार 353 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
आयोग के सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा-2012 के प्रश्न पत्रों के मुद्रक स्तर से लीक होने के समाचार अनेक समाचार-पत्रों में प्रकाशित हुए हैं। आयोग ने इन समाचार पर स्व-प्रेरणा से कार्यवाही कर पूर्व मुद्रक से प्रश्न-पत्र नहीं छपवाने का निर्णय लिया है। श्री दुबे ने यह भी जानकारी दी कि राज्य सेवा परीक्षा 2012 के पेपर लीक मामले में मध्यप्रदेश पुलिस तथा अपराध शाखा दिल्ली से तथ्यात्मक प्रतिवेदन माँगा गया है। प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।