भोपाल, दिसम्बर 2014/ राज्य योजना प्रस्ताव वर्ष 2015-16 को अंतिम रूप देने के लिए आज संभागस्तरीय बैठक कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन, प्रमुख सलाहकार एवं आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, सलाहकार राज्य योजना आयोग मंगेश त्यागी, संभागायुक्त एस.बी.सिंह, भोपाल संभाग के कलेक्टर्स, सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में आयुक्त एवं प्रमुख सलाहकार ने प्रत्येक जिले के शुद्ध घरेलू उत्पाद, प्रति व्यक्ति आय के संबंध में जिले के कलेक्टरों को उनके जिले से संबंधित जीडीपी एवं प्रति व्यक्ति आय के संबंध में वर्ष 2008-09 से वर्ष 2013-14 तक विस्तृत रूप से अवगत कराया। कलेक्टरों को निर्देश दिए गए कि भविष्य में जिला योजना प्रस्ताव जीडीपी एवं प्रति व्यक्ति आय जिले को दृष्टिगत रखते हुए जिले का योजना प्रस्ताव तैयार करना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि प्रत्येक विभाग अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का बेसलाइन सर्वे एवं इंटरप्राइजेज सर्वे कराना सुनिश्चित करें। श्री मिश्रा ने शुद्ध घरेलू उत्पाद, प्रति व्यक्ति आय के संबंध में प्रजेटेंशन दिया। इस पर सभी कलेक्टरों ने इसे महत्वपूर्ण बताते हुए इस ओर ध्यान देने का आश्वासन दिया । प्रमुख सलाहकार मंगेश त्यागी ने बताया कि जिला योजना प्रस्ताव 2015-16 के संबंध में अंतिम रूप विभागों से चर्चा कर लिया जा रहा है।