लखनऊ में आयोजित हो रही द्वितीय हॉकी इण्डिया जूनियर पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप-2012 में मध्यप्रदेश राज्य पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फायनल में पहुँची। लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के स्टेडियम में एक से 9 सितम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले मैच में राज्य अकादमी की टीम ने आन्ध्रप्रदेश को 9-1 से तथा दूसरे मैच में आन्ध्रप्रदेश को 16-0 से हराया। राज्य अकादमी का क्वार्टर फायनल मुकाबला 7 सितम्बर, 2012 को 9 बजे से खेला जायेगा।
राज्य हॉकी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री अशोक ध्यानचंद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहले मैच में अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अरमान कुरैशी ने हेट्रिक जमाते हुए 3 गोल किये। सरफराज हुसैन ने 2 गोल, राजू सिंह, राणा प्रताप एवं निजामउद्दीन ने एक-एक गोल किया।
प्रतियोगिता के दूसरे मैंच में राज्य अकादमी की टीम ने गोवा को 16-0 से हराया। मध्यप्रदेश ने यह मुकाबला एक-तरफा जीता। इस मैच में अरमान कुरैशी, सरफराज खान तथा निक्की कौशल ने हेट्रिक जताई। इस मैच में अरमान ने 4, सरफराज तथा निक्की ने तीन-तीन, राणा प्रताप तथा निजाम ने दो-दो एवं शाकिर तथा राजू ने एक-एक गोल किया।
राज्य पुरुष हॉकी अकादमी की टीम के खिलाड़ियों में सर्वश्री प्रहलाद राठौर, अमित राठौर, शाकिर हुसैन (कप्तान), बृजेश यादव, देवेश उइके, निक्की कौशल, राजू सिंह, शांगलाकपम नीलकांता, मोहित कुमार पाठक, अरमान कुरैशी, राणा प्रताप, मोहम्मद निजामुद्दीन, सरफराज खान, कौशल यादव, अभय यादव, अर्जुन शर्मा, आमिर खान तथा जुबेर खान शामिल हैं। टीम के प्रशिक्षक श्री लोकेन्द्र शर्मा हैं।
चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले राज्य
प्रतियोगिता में पूल-ए में हरियाणा, आसाम तथा बंगाल, पूल-बी में उड़ीसा, मणिपुर तथा त्रिपुरा, पूल-सी में पंजाब, छत्तीसगढ़ तथा गुजरात, पूल-डी में झारखण्ड, उत्तरप्रदेश तथा देहली राज्य की हॉकी टीम को रखा गया है। इसी प्रकार पूल-ई में महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, तामिलनाडु तथा सांई भोपाल, पूल-एफ में एमपीएचए, आन्ध्रप्रदेश तथा गोवा, पूल-जी में कर्नाटका, चण्डीगढ़, जम्मू-कश्मीर तथा केरला, पूल-एच में बिहार, हिमाचल प्रदेश, पाण्डिचेरी तथा राजस्थान की टीम शामिल है।