भोपाल, नवंबर 2012/ राज्यपाल राम नरेश यादव और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरू नानक जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी हैं। दोनों नेताओं ने शुभकामना संदेश में कहा है कि गुरू नानकजी विश्व में फैले अंधकार को दूर कर प्रकाश फैलाने के लिए ईश्वर का अवतार लेकर बाए। प्रेम, भाईचारा, शांति और सद्भाव के वातावरण को मजबूत बनाने में गुरू नानकजी की शिक्षा, संदेश और आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं।