highway

प्रदेश में राजमार्ग पर सड़क किनारे विज्ञापन के लिये विज्ञापन नीति बनाई जायेगी। इस नीति में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये राजमार्गों पर लगने वाले होर्डिंग्स, साइन बोर्ड आदि के लिये गाइड लाइन बनायी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहाँ सम्पन्न मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में इस नीति के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह और मुख्य सचिव श्री अंटोनी डि सा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में निर्देश दिये कि सड़कों के रखरखाव की सतत मॉनीटरिंग की जाये। टोल बूथ पर शुल्क संग्रहण की बेहतर और आधुनिक व्यवस्था की जाये। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे 26 बार्डर चेक पोस्ट में से 21 पूर्ण हो गये हैं। प्रदेश में रतलाम, शहडोल और विदिशा में मेडिकल कॉलेज भवनों के निर्माण के टेंडर हो गये हैं। सीधी-सिंगरौली तक फोरलेन निर्माण का काम प्रगति पर है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी.श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव वन श्री दीपक खांडेकर, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रमुख सचिव नगरीय विकास और पर्यावरण श्री मलय श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के सचिव श्री हरिरंजन राव और सड़क विकास प्राधिकरण के प्रबंध संचालक श्री मनीष रस्तोगी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here