अहमदाबाद/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलिटिकल साइंस में प्रथम श्रेणी में एमए किया था। गुजरात विश्वविद्यालय ने हाल में उनकी डिग्री पर विवाद छिड़ने के बात ये जानकारी दी है। अहमदाबाद स्थित गुजरात विश्वविद्यालय के कुलपति एमएन पटेल ने मोदी की स्नातकोत्तर डिग्री के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें कुल मिलाकर 62।3 प्रतिशत अंक स्कोर किए थे। हालांकि उन्होंने कहा कि मोदी की बीए की डिग्री से जुड़े रिकार्ड उनके पास नहीं हैं क्योंकि ये डिग्री दिल्ली से ली गई थी।

पटेल के अनुसार मोदी को एमए के पहले साल में 400 से 237 नंबर मिले और दूसरे साल 400 में से 262 नंबर मिले थे। उन्हें कुल 800 नंबर से 499 नंबर मिले थे। साल 2014 में लोकसभा चुनावों से पहले दी गई जानकारी में मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली है और गुजरात विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर किया है।

पिछले सप्ताह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य सूचना आयुक्त को लिखे पत्र में आरोप लगाया था- ”मोदी जी के पास कोई डिग्री नहीं होने के आरोप लग रहे हैं और ऐसे में पूरे देश की जनता सच्चाई जानना चाहती है।” इस पत्र को आरटीआई आवेदन के तौर पर लिया गया। मुख्य सूचना आयुक्त के अनुसार “यदि कोई मुख्यमंत्री जानकारी मांगे तो उसे सार्वजनिक करना सही कदम है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here