भोपाल(ब्यूरो)। मप्र सरकार का अगले वित्त वर्ष का बजट आज विधानसभा में पेश होगा। बजट आंकडा पहली बार एक लाख करोड़ रूपये के पार पहुंच सकता है। चुनावी को देखते हुए शिवराज सरकार बजट में महत्वपूर्ण रियायतें दे सकती हैं। इसमें डीजल व रसोई गैस पर कर का भार कम करने, किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर कर से राहत देने जैसे कई प्रस्ताव हैं। वहीं सड़क,बिजली,सिंचाई जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए भी सरकार भारी भरकम प्रावधान करने जा रही है। वित्त मंत्री राघवजी लगातार दसवीं बार बजट प्रस्तुत करेंगे।