रतलाम, जुलाई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम बंजली में शासकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। यह कॉलेज लगभग 450 करोड़ की राशि से तैयार होगा। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री महेन्द्र हार्डिया मौजूद थे।

श्री चौहान ने कहा कि रतलाम में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोलना एक सपना था जिसकी आज बुनियाद रखी जा रही है। यह एक संकल्प था जो पूरा हो रहा है। पहले पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज खोलने का इरादा था पर अच्छे प्रस्ताव सामने नहीं आए। रतलाम में शासकीय मेडिकल कॉलेज खुलने से केवल रतलाम ही नहीं बल्कि उज्जैन संभाग के सभी जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा। रतलाम के कॉलेज में अध्ययन कर डॉक्टर बनने वाले बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्य करने से संकोच नहीं करेंगे।

मेडिकल कॉलेज के साथ ही रोगियों के इलाज के लिए सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल भी होगा। अस्पताल में हर प्रकार की गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। दो साल में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और सन् 2015-16 में मेडिकल कॉलेज जनता की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा। यह कॉलेज पूरे उज्जैन संभाग में पहला शासकीय मेडिकल कॉलेज होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here