भोपाल, जनवरी 2016/ अपनी सरकार की छवि बचाने की कवायद में लगे मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह को उनकी ही पार्टी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष रघुनंदन शर्मा ने फिर झटका दिया है। शिवराज इन दिनों ग्राउंड रियलीटीज जानने के लिए अपनी पार्टी के विधायकों से वन टू वन चर्चा कर फीडबैक ले रहे हैं। रघुनंदन शर्मा ने शनिवार को एक टीवी चर्चा के दौरान कहा कि मुख्‍यमंत्री ने पांच साल में पहली बार ऐसा कदम उठाया है बेहतर होता यदि यह काम काफी पहले कर लिया जाता। आपको याद दिला दें कि रघुनंदन शर्मा को प्रदेश भाजपा में शिवराज के खेमे का नहीं माना जाता। इससे पहले भी वे शिवराज को घोषणावीर कहकर पार्टी में आलोचना का केंद्र बन चुके हैं। उस बयान का रघुनंदन को राजनीतिक खमियाजा भी भुगतना पड़ा था।

इधर मुख्‍यमंत्री को विधायकों से वन टू वन चर्चा के दौरान भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्‍यादातर विधायक का स्‍वर सरकारी कामकाज की आलोचना वाला है। कई विधायकों ने नौकरशाही के रवैये को लेकर तीखा गुस्‍सा जाहिर करते हुए सरकार के सुशासन के दावे की धज्जियां उड़ा दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here