भोपाल, जुलाई 2014/ मध्यप्रदेश के सभी पेंशनभोगी भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के लिये 10 एवं 11 जुलाई 2014 को रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन बत्रा ऑडिटोरियम, नम्बर 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर, जबलपुर केंट में किया जायेगा।
सभी पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों से कहा गया है कि वे पेंशन संबंधी किसी प्रकार की शिकायत होने पर सभी दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से आवेदन-पत्र प्राप्त एवं पूर्ण करवा कर उल्लेखित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हों। रक्षा पेंशन अदालत में सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा।