उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि रक्षा संवर्धन क्षेत्र में निवेश के लिये राज्य सरकार तत्पर है। श्रीमती सिंधिया गोवा में डिफेंस एक्सपो-2016 में ‘रक्षा क्षेत्र की चुनौती तथा संभावनाओं” पर कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं।
श्रीमती सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में नेतृत्व, श्रम और भूमि की सुनिश्चितता होने की वजह से नये उद्योग स्थापित करने का अनुकूल वातावरण निर्मित हुआ है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार भविष्य में रक्षा क्षेत्र से संबंधित अवसरों पर पार्टनर स्टेट की भूमिका में रहेगा।
सीआईआई की इस कार्यशाला में रक्षा क्षेत्र की विभिन्न कम्पनी यू.के. की आर्म्ड डील, टेट्रा ट्रक्स, महिन्द्रा डिफेंस सिस्टम लिमिटेड, एक्सेल ग्रुप (यूएई), रॉल्स रॉयस, यूटीसी एयरोस्पेस, मेकटागार्ड स्कॉर, भारत फोर्ज और टाटा एडवांस सिस्टम आदि ने भाग लिया।