भोपाल, जनवरी 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहाँ जम्बूरी मैदान में आयोजित विशाल युवा पंचायत में प्रदेश के युवाओं की शिक्षा, रोजगार तथा तरक्की के लिये महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार हैं –
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की घोषणा :- 25 लाख रुपये तक के उद्योगों के लिये पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान सरकार देगी। बैंक ऋण पर शत-प्रतिशत गारंटी सरकार की। इसके साथ 50 हजार रुपये तक के उद्योगों के लिये 20 प्रतिशत मार्जनमनी सरकार देगी। शत-प्रतिशत गारंटी तथा 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जायेगा।
- युवाओं को व्यावसायिक शिक्षा देने के लिये देश की पहली वोकेशनल यूनिवर्सिटी स्थापित की जायेगी।
- इंजीनियरिंग कॉलेजों से निकलने वाले युवाओं की प्रतिभाओं के लिये मुख्यमंत्री युवा कांट्रेक्टर योजना।
- इंजीनियरिंग, चिकित्सा तथा अन्य क्षेत्रों में डिग्री प्राप्त करने वाले युवाओं के लिये
- मुख्यमंत्री यंग इन्टर्नशिप योजना।
- कौशल विकास मिशन के तहत 15 लाख युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था।
- माँ तुझे प्रणाम योजना प्रारंभ होगी। इसके अंतर्गत युवाओं को भारत की लोगोंवाल, तनोत माता का मंदिर, नाथुलादर्रा, अखनूर, लेह, कारगिल, नेफा सहित समुद्री सीमाओं में भेजा जायेगा।
- युवाओं वर्ग की ओलंपिक 2020 में भागीदारी के लिये वाटर स्पोर्ट्स, मार्शल आर्ट, एवं शूटिंग में 9 वर्ष की आयु के प्रतिभावान बच्चों उच्चस्तरीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी।
- खेलों के पुरस्कार राशि में बढ़ोत्तरी– अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में जाने वाले खिलाड़ियों को दी जानी वाली राशि दोगुनी होगी।
- 15 जिला/संभागीय मुख्यालयों पर हॉकी मैदानों के लिये एस्ट्रोटार्फ की स्थापना की जायेगी।
- चिकित्सा, उच्च शिक्षा, तकनीकी एवं स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रमों में नैतिक शिक्षा शामिल होगी।
- मुख्यमंत्री युवा ओलंपिक का आयोजन- ब्लाक, जिला, जिला स्तर पर किया जायेगा। विजेताओं को विवेकानंद रॉक मेमोरियल, कन्याकुमारी भेजा जायेगा।
- महाविद्यालयों में एनएसएस एवं एनसीसी का विस्तार किया जायेगा।
- विश्वविद्यालयों से डुप्लीकेट अंकसूची, माइग्रेशन प्रमाण पत्र, प्रोवीजनल डिग्री, अंक सूची में सुधार की सेवाओं को लोकसेवा गारंटी अधिनियम में लाया जायेगा। सभी महाविद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण।
- प्रदेश के सभी पचास जिलों में विवेकानंद युवा केन्द्रों की स्थापना होगी।
- शैक्षिण संस्थाओं में स्मार्ट कक्षाओं का विस्तार- महाविद्यालयों, तकनीकी एवं चिकित्सा महाविद्यालयों में सूचना तकनीकी के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था।
- नीमच, मंडीदीप, रतलाम, ग्वालियर, देवास, पीथमपुर, जबलपुर, सिरोंज, सतना, सिंगरौली तथा भोपाल स्थित 11 महाविद्यालयों का कम्युनिटी महाविद्यालयों के रूप में विकास।
- अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिये, 20 पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की स्थापना।
- अनुसूचित जनजाति की कन्याओं के लिये 20 आवासीय कन्या परिसरों की स्थापना।
- शासकीय विद्यालयों के छात्रावासों के कमरों में इंटरनेट सुविधा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के परिसरों में वायफाई की सुविधा।
- विशेषज्ञ अध्यापकों के व्याख्यानों का दूरस्थ स्थित के शिक्षण संस्थाओं में टेलीकॉस्ट।
- कॉलेजों की प्रयोगशालाओं के उन्नयन का अभियान चलाया जायेगा।
- माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप मिलेगा।
- सिंगरौली में खनन अभियांत्रिकी महाविद्यालय की स्थापना।
- प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के पचास महाविद्यालयों में प्लेसमेंट सेल की स्थापना।
- कृषि यंत्रीकरण के विस्तार के लिये कस्टम हायरिंग केंद्रों की स्थापना के लिये युवा उद्यमियों को 50 प्रतिशत (अधिकतम 10 लाख रुपये तक) का अनुदान दिया जायेगा।
- कम्प्यूटर, टाईपिंग एवं शीघ्र लेखन तथा स्टेनों की परीक्षा के लिये व्यापम अथवा माध्यमिक शिक्षा मंडल के माध्यम से परीक्षा आयोजित कर मानक प्रमाण प्राप्त उपलब्ध कराया जायेगा।