भोपाल, जनवरी 2013/ प्रदेश के युवाओं का नव निर्माण के लिए आह्वान करने युवा पंचायत का आयोजन जम्बूरी मैदान में होगा। उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने जम्बूरी मैदान पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने रात तक पूरी व्यवस्थाएँ चाक-चौबन्द करने के निर्देश दिए। पंचायत में लगभग एक लाख युवाओं के भाग लेने की संभावना है।

श्री शर्मा ने जनसम्पर्क और खेल एव युवा कल्याण विभाग द्वारा लगायी जा रही प्रदर्शनी का अवलोकन कर जरूरी सुझाव दिए। जनसम्पर्क विभाग द्वारा स्वामी विवेकानन्द के विचारों पर आधारित एवं प्रदेश में हो रहे विकास को परिलक्षित करते हुए विकास प्रदर्शनी लगायी गयी है।

जम्बूरी मैदान में बने 16 सेक्टर

जम्बूरी मैदान में युवाओं के बैठने के लिए 16 सेक्टर बनाए गए हैं। इनमें से युवतियों के लिए 4 सेक्टर निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही पत्रकारों और जन-प्रतिनिधियों के लिए भी सेक्टर निर्धारित किए गए हैं।

प्रवेश व्यवस्था

जम्बूरी मैदान में गेट नं. एक से मुख्यमंत्री और मंत्रीगण का प्रवेश होगा। गेट नं. 2 से वी.वी.आई.पी., पत्रकार, कलाकार, अधिकारी एवं जन-प्रतिनिधि प्रवेश करेंगे। गेट- 3,4,5,6 से आमंत्रित अतिथि एवं युवा प्रवेश करेंगे।

भोपाल में बना कंट्रोल-रूम

युवा पंचायत के आयोजन में क्षेत्रीय अधिकारियों, प्रतिभागियों एवं शासन के मध्य शंकाओं के समाधान एवं संवाद के लिए भोपाल में शासकीय एम.एल.बी. कन्या महाविद्यालय स्थित क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा के कार्यालय में कंट्रोल-रूम बनाया गया है। कंट्रोल-रूम 16 जनवरी तक खुला रहेगा। कंट्रोल-रूम का टेलीफोन नम्बर 0755-2660289 है। इसके प्रभारी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक श्री यू.सी. जैन रहेंगे। श्री जैन के मोबाइल नम्बर 9826416084 तथा विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. उमेश मिश्रा के मोबाइल नम्बर 9425008059 पर भी सम्पर्क कर आयोजन, उसकी व्यवस्थाओं और अन्य जरूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

युवाओं के लिए 9 सुविधा केन्द्र

प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले युवाओं के लिए भोजन आदि की व्यवस्था के लिए विभिन्न मार्गों पर 9 सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री ने इन केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भौरी  में दो सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं- नम्बर एक  में उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, शाजापुर और नम्बर दो  सुविधा केन्द्र में सीहोर, इंदौर, धार, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, खण्डवा जिले के युवाओं की भोजन व्यवस्था की गयी है।

इसी प्रकार  झिरनिया  में श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, दतिया, राजगढ़, शिवपुरी, गुना, सूखी सेवनिया  में, विदिशा, अशोकनगर, रायसेन रोड स्थित एल.एन.सी.टी. कॉलेज क्रमांक एक  में रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, अनूपपुर,एल.एन.सी.टी- कॉलेज क्रमाक-2 में छतरपुर, शहडोल, उमरिया, मण्डीदीप-होशंगाबाद रोड में बंसल कॉलेज में सीहोर, छिन्दवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, हरदा, सिवनी, बालाघाट, खण्डवा, गौहरगंज में नरसिंहपुर, जबलपुर, मण्डला, डिंडोरी और शासकीय भेल महाविद्यालय के पीछे स्थित मैदान में बनाए गए सुविधा केन्द्र में भोपाल जिले के युवा और विभिन्न जिलों से ट्रेन से आने वाले युवा जैसे रीवा, सीधी, सिंगरोली, छिन्दवाड़ा, जबलपुर, कटनी एवं सतना के युवाओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी है।

युवा पंचायत है 27 वीं पंचायत

विभिन्न वर्गों के लिए पंचायत एवं सम्मेलनों के आयोजन की कड़ी में जम्बूरी मैदान में 16 जनवरी को होने वाली युवा पंचायत 27 वीं पंचायत है। पहली पंचायत 30 जुलाई, 2006 को महिला पंचायत के रूप में हुई थी। इसके बाद किसान पंचायत 30 अगस्त 2006, आदिवासी पंचायत 6 जनवरी 2007, वन पंचायत 6 फरवरी 2007, अनुसूचित जाति पंचायत 6 अप्रैल 2007,कोटवार पंचायत 22 जून 2007, लघु उद्यमी पंचायत 29 जून 2007, खेल पंचायत 29 अगस्त 2007, शिल्पी एवं कारीगर पंचायत 17 सितम्बर 2007, खेतिहर श्रमिक सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना का शुभारंभ 20 सितम्बर 2007, किसान महापंचायत 20 फरवरी 2008, निःशक्तजन पंचायत 29 अप्रैल 2008, लोकतंत्र के प्रहरियों (मीसाबंदियों) का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 25 जून 2008, सामान्य निर्धन वर्ग सम्मेलन 27 जून 2008, निर्माण श्रमिकों का राज्य स्तरीय सम्मेलन 19 अगस्त 2008, मछुआ पंचायत (जबलपुर) 22 अगस्त 2008, स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन 9 सितम्बर 2008, मण्डी हम्माल-तुलावटी पंचायत 23 सितम्ब्बर 2008, स्वैच्छिक संगठन पंचायत 12 अक्टूबर 2009, शहरी घरेलू कामकाजी महिला पंचायत 13 अक्टूबर 2009, साइकिल रिक्शा एवं हाथठेला पंचायत 31 जनवरी 2009, विद्यार्थी पंचायत 12 जनवरी 2012, फेरी वालों की पंचायत 23 जनवरी 2012, मछुआ पंचायत 4-6 फरवरी 2012 (लाल परेड ग्राउण्ड, भोपाल), वृद्धजन पंचायत, 11 अप्रैल 2012 एवं वकील पंचायत 12 अगस्त 2012 को हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here