भोपाल, नवम्बर 2015/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपनी जीवन-यात्रा को दर्शाने वाली चित्रात्मक किताब ‘मोहि कहाँ बिश्राम’ का विमोचन किया। किताब को उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान और पुत्र कार्तिकेय एवं कुणाल ने तैयार किया है। किताब में श्रीमती साधना सिंह ने मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व के अनछुए पहलुओं और जीवन-यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ावों का उल्लेख किया है।
मुख्यमंत्री ने जी-टीवी की संगीत प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया। पहला पुरस्कार गीत, दूसरा इशिता और तीसरा पारुल को दिया गया। मुख्यमंत्री ने ‘मोहि कहाँ बिश्राम’ के प्रकाशक पुष्कर बाहेती, ऋषि-मुनि प्रकाशन उज्जैन को भी सम्मानित किया।
किसानों की सहायता के लिये एक लाख रुपये का चेक भेंट
बैतूल जिले के किराड़ समाज के समाजसेवियों द्वारा एक लाख एक हजार रुपये की राशि का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष की किसान राहत मद के लिये मुख्यमंत्री को भेंट किया गया।