भोपाल, जनवरी 2016/ निर्वाचन आयोग ने सतना जिले के 65-मैहर विधानसभा उप चुनाव की घोषणा कर दी है। 13 फरवरी को मतदान और 16 फरवरी को मतगणना होगी। उप चुनाव की घोषणा के साथ ही सतना जिले/निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है।
घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी को उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन-पत्र जमा करवाने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। नामांकन-पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 27 जनवरी निर्धारित है। नामांकन-पत्रों की जाँच का कार्य 28 जनवरी को होगा तथा 30 जनवरी तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रिया 18 फरवरी तक पूरी कर ली जायेगी।