मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर की जीत का श्रेय गरीब जनता को दिया है. सीएम ने कहा कि जातिवाद को ध्वस्त करते हुए मैहर की जनता ने प्रदेश के विकास पर अपनी मुहर लगाई है.
मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने ट्वीट में कहा कि, मैं पार्टी के सभी सहयोगियों और कार्यकर्ताओं का भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यह जीत उनके कठिन परिश्रम का प्रतिफल है.
उन्होंने लिखा है कि सरकार की नीतियों व पार्टी के सिद्धांतों में जनता का अटूट विश्वास नई ऊर्जा देता है. प्रदेश के चहुंमुखी विकास का स्वप्न जरूर साकार होगा. भाजपा की जीत के लिए क्षेत्र की जनता के प्रति हृदय से कृतज्ञता प्रकट करता हूं. जनता का स्नेह ही हमारी शक्ति है.
उल्लेखनीय है कि जिले की मैहर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी ने 27 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. त्रिपाठी ने कांग्रेस प्रत्याशी मनीष पटेल को हराया है.