भोपाल, अप्रैल 2016/ उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह सिंहस्थ 2016 सफल बनाने के लिये पूरी तन्मयता के साथ दिन-रात जुटे हुए हैं। व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि 10 अप्रैल से 12 घण्टे पेयजल आपूर्ति की जायेगी ताकि यह पता चल सके कि पाईप लाईन व्यवस्थित है और सम्पूर्ण क्षेत्र में आपूर्ति हो रही है। सिंहस्थ के दौरान 24 घण्टे पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
श्री भूपेन्द्रसिंह ने महाकाल झोन कार्यालय का निरीक्षण कर पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, सीवर लाईन का दुरस्तीकरण, टेंकरों द्वारा पानी की आपूर्ति आदि की विस्तार से समीक्षा की। निर्देश दिये कि साधु-संतों के आश्रम, पड़ाव-स्थलों, मण्डप आदि स्थानों पर पेयजल की नियमित रूप से पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।