भोपाल, जून  2015/ भारतीय उद्योग परिसंघ ‘मेक इन मध्यप्रदेश’ अभियान में सक्रिय भागीदारी करेगा। परिसंघ के प्रतिनिधि-मंडल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  से भेंट की।

परिसंघ ने श्री चौहान के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश ने निवेशकों का प्रिय प्रदेश होने का गौरव प्राप्त किया है। विश्व के निवेशक देशों में भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की है। अब यूएस, कनाडा, दक्षिण कोरिया, चीन जैसे देशों में मध्य प्रदेश की उदार नीतियों, राजनैतिक स्थिरता और नेतृत्व की सराहना की जा रही है। इन देशों के निवेशक भी प्रदेश  आ रहे हैं। परिसंघ के प्रतिनिधियों ने उद्योगों को प्रोत्साहित करने के मुख्यमंत्री के प्रयासों की तारीफ करते हुए ”मेक इन मध्यप्रदेश” अभियान की पहल को उद्योग जगत के लिए एक सशक्त संदेश बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीआईआई के लंबे अनुभव, कुशलता और संपर्क का लाभ मध्य प्रदेश के हित में उठाने के लिए एमओयू किया जायेगा। उन्होंने हर क्षेत्र की विशेष रणनीति तैयार करने में परिसंघ से सहयोग की अपेक्षा की।

सीआईआई ने मध्यप्रदेश को देश में सर्वाधिक तेज गति से औद्योगिक प्रगति करने वाला राज्य बनाने और उत्कृष्ट निवेश नीति बनाने और लोक वित्त के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री एवं टीम मध्यप्रदेश को बधाई दी।

मेक इन मध्य प्रदेश अभियान की अवधारणा की चर्चा करते हुए प्रतिनिधि-मंडल के सदस्यों ने कहा कि भण्डारण और लाजिस्टिक्स के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने का रोड मेप तैयार किया जायेगा। इसके आलावा कौशल उन्नयन, नगरीय अधोसंरचना विकास, लघु उद्योग संकुलों के निर्माण, डिजिटल मध्यप्रदेश बनाने के लिए भी रणनीति तैयार की जायेगी। वर्ष 2016 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पूरी तरह सिर्फ निवेश और ठोस उपलब्धियों  पर केंद्रित करने के संबंध में भी रोड मेप तैयार किया जायेगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में सीआईआई मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय सहयोगी संस्था है।

प्रतिनिधि-मंडल में परिसंघ के उपाध्यक्ष सुधीर मेहता, डायरेक्टर जनरल चंद्रजीत बैनर्जी, रीजनल डायरेक्टर कौशलेन्द्र सिंह और राज्य की ओर से उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, प्रमुख सचिव उद्योग मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस.के. मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here