भोपाल, दिसम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी में चल रही दो बड़ी निर्माण परियोजना – जीएडी चौराहा-रॉयल मार्केट फ्लाई ओवर और कमला पार्क-वी.आई.पी. रोड तक बनने वाले केबल ब्रिज का औचक निरीक्षण किया। निर्माण परियोजनाओं से जुड़े अमले ने बताया कि फ्लाई ओवर का निर्माण 26 जनवरी 2015 तक तथा केबल ब्रिज का निर्माण 15 अगस्त 2016 तक पूरा होगा।
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। कहा कि फ्लाई ओवर का काम हर हाल में 26 जनवरी तक पूरा हो जाना चाहिये। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में भी पूछताछ की। कहा कि भोपाल में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस फ्लाई ओवर के बनने से बैरागढ़ क्षेत्र और पुराने भोपाल के बीच परिवहन सुगम होगा।
श्री चौहान ने 272 मीटर लम्बे और 15.9 मीटर चौड़े केबल स्टे ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यह 15 अगस्त 2016 तक पूरा हो जायेगा। केबल स्टे ब्रिज भोपाल की खूबसूरती में एक और नया आयाम जोड़ेगा। राजधानी में चल रहे लोक महत्व के निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के लिये संबंधित अधिकारियों, एजेंसियों को निर्देशित किया गया है। निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिये भी समय पर निरीक्षण होना चाहिये।