भोपाल, मई 2015/ मुख्य सचिव अंटोनी डिसा आगामी 21 मई को वीडियो कान्फ्रेन्स परख में कलेक्टर्स, कमिश्नर्स से संवाद करेंगे। परख में इस माह पेयजल प्रबंध, प्रदेश में विवाह पंजीयन और मृत्यु पंजीयन की स्थिति, गेहूँ उपार्जन और किसानों को राशि के भुगतान, जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने के विशेष अभियान की प्रगति और ओला वृष्टि से प्रभावित कृषकों को राहत राशि वितरण की समीक्षा भी की जाएगी। कान्फ्रेन्स के दौरान मंत्रालय एनआयसी कक्ष में विभिन्न विभाग के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे। वीडियो कान्फ्रेन्स पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू होगी।