भोपाल, जून 2015/ मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अंटोनी डिसा उड़ीसा के पुरी में अगले माह होने वाले नबकलेबर महोत्सव के लिए की जा रही व्यवस्था का एक दल के साथ जायजा लेंगे। मुख्य सचिव उज्जैन के सिंहस्थ के लिए हो रही तैयारियों के अनुभव से भी उड़ीसा को अवगत करवायेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेन्स प्रगति (प्रो-एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्प्लीमेंटेशन) में मुख्य सचिव से कहा कि वे पुरी में जुलाई माह में होने जा रहे नबकलेबर महोत्सव की तैयारियों का भी जायजा लें ताकि सिंहस्थ के लिए बेहतर व्यवस्थाएँ की जा सकें। साथ ही अपने अनुभवों से भी उड़ीसा सरकार को अवगत करवाये। यह उत्सव प्रति 12 वर्ष में होता है।
अप्रैल 16 में हो रहे सिंहस्थ की गत डेढ़ वर्ष में कई समीक्षा बैठक के साथ ही मुख्य सचिव द्वारा उज्जैन जाकर कार्यों का निरीक्षण भी किया गया है। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि वे स्वयं अधिकारी और विशेषज्ञ दल के साथ उड़ीसा जाएंगे। प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव से भी उड़ीसा जाने को कहा ताकि नासिक के आगामी कुंभ के आयोजन में लाभ लिया जा सके।
कान्फ्रेन्स में इंदौर से गुजरात 155 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के निर्माण की भी समीक्षा की गई। यह कार्य 16 किलोमीटर मार्ग वन क्षेत्र में आने के कारण लंबित था। केंद्रीय पर्यावरण सचिव ने वीडियो कान्फ्रेन्स में जानकारी दी कि हाल ही में नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड से अनुशंसा हो गई है। मुख्य सचिव श्री डिसा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है। इसके पहले यह कार्य संबंधित एजेंसी द्वारा न किए जाने के कारण पूरा नहीं हो सका था। भूतल परिवहन मंत्रालय के सचिव ने बताया कि इस वर्ष दिसंबर माह तक 139 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो जाएगा।