मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चाचा पोहम सिंह चौहान का शनिवार को इलाज के दौरान मुंबई के एक अस्पताल में देहांत हो गया था.
रविवार को उनका पार्थिव शरीर मुंबई से भोपाल लाया गया. यहां स्टेट हैंगर पर सीएम एवं उनकी पत्नी साधना सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि
अर्पित की, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर सीहोर में उनके गृह ग्राम जैत ले जाया गया जहां अंतिम दर्शन के बाद अंत्येष्टि की गई.
मृत घोषित करने के बाद हुए जिंदा
दरअसल, 78 वर्षीय बुजुर्ग पोहप सिंह चौहान को अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें मुंबई में भर्ती कराया गया था. जहां 17 मार्च
को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था, लेकिन वेंटिलेटर से हटाते ही उनके दिल की धड़कनें शुरू हो गईं थीं.
इसके बाद परिजन उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार शाम 4.30 बजे उनका निधन हो गया.