भोपाल, सितम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने समाधान ऑन लाइन के माध्यम से जिला कलेक्टरों को मुख्यमंत्री फ्लेगशिप योजनाओं की जिला-स्तरीय समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के जरूरतमंद लोगों को मिलना चाहिये। इसके लिये कलेक्टरों के फीडबेक के आधार पर योजनाओं को और ज्यादा सरल बनाने की पहल की जायेगी।
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना की 2182 करोड़ की बीमा राशि का वितरण 14 लाख किसानों को 17 सितम्बर को एक साथ किया जायेगा। सभी जिलों में वृहद कार्यक्रम में एक साथ वितरण होगा। सभी किसानों को भागीदारी के लिये आमंत्रित करें। मुख्य कार्यक्रम होशंगाबाद में होगा।