4 COMMENTS

  1. श्री मान मुख्‍यमंती जी सादर नमस्‍ते,
    दमोह जिले के गा्म रोजगार सहायकाे को विगत 7 माह से वेतन नही मिल रहा और काम का बोझ ज्‍यादा दिया जा रहा है ा क्‍या ऐसे में रोजगार सहायक अच्‍छी तरह से काम कर सकते हैा अत- श्रीमान जी से निवेदन है कि उन रोजगार सहायको को नियमित वेतन देने की क़पा की जावे

  2. मुझे सामाधान प्रकिया को समझना है इस लिय मेरी मदद करे ध्‍यनयवाद

  3. हमारे ग्राम करराटोला तहसील एवं जिला अनूपपुर म.प्र. के हिरिया बाई पति गोमा सिंह ने सर्वजनिक हैण्‍डपम्मप में अपना समर्सियल पम्‍म लगा कर बाडी सिंचाई कर रहा है और ग्राम मोहल्‍ला वालों को एक बून्‍द पानी भी नही देता है जिसकी सिकायत एस डी एम अनूपपुर को पूर्व में दिया गया था लकिन किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही नही किया जा रहा हैा महोदय से निवेदन है कि उसका बाउन्‍डरी बाल तोडवाकर सर्वजनिक कराये जाने का कष्‍ट करें हमसभि मुहल्‍लाावाले आपका सदवों आभारी रहेगेंा

  4. माननीय मुख्यमंत्री जी महोदय जी से निवेदन है जिला टीकमगढ़ राजेन्द अस्पताल टीकमगढ़ बाबत गेट 2 नंबर में ताला डाला हुआ है मरीजों को परेशानी होती है मरीजों को परेशानी होती है जिला चिकित्सालय एक नंबर 2 को ले जाने के बाबद काम प्लेस जाने के लिए पारेशनी होती है जी से निवेदन है कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए लेट नंबर दो खोले जाने के कृपया करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here