shivraj shankracharya

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शारदा एवं ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से झरनेश्वर महादेव मंदिर जाकर
भेंट की। श्री चौहान ने शंकराचार्य का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें सिंहस्थ में पधारने का आमंत्रण दिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार जन-कल्याण में सर्वश्रेष्ठ योगदान का निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने सिंहस्थ आयोजन की
व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। बताया कि प्रदेश में नर्मदा शुद्धिकरण के लिये 1500 करोड़ की परियोजना बनाई गयी है। परियोजना
में नर्मदा तट स्थित प्रदेश के सभी नगर में नर्मदा जल की स्वच्छता की सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएंगी।

जगदगुरु शंकराचार्य ने मुख्यमंत्री द्वारा सिंहस्थ की व्यवस्थाओं और सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने नर्मदा नदी
की स्वच्छता के प्रयासों पर चर्चा करते हुए नदियों के प्रवाह की निरंतरता बनाए रखने की जरूरत बतायी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के.मिश्रा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here