shiv gillor

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की नसरूल्लागंज तहसील के ग्राम गिल्लौर स्थित शिवशंकर मठ पहुँचकर पंच कुण्डात्मक महारूद्र यज्ञ में पूर्णाहुति देते हुए प्रदेशवासियों की उन्नति एवं कल्याण के लिए मंगल-कामना की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गिल्लौर में आयोजित लोक कल्याण शिविर में जन-समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता और शिवराज एकाकार हो चुके हैं। जनता की तकलीफ मेरी तकलीफ है। मैं जनता का सेवक हूँ और उसके जीवन में बेहतरी लाना मेरा काम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को सोयाबीन की फसल में नुकसान होने पर 4800 करोड़ की राहत राशि का वितरण किया गया है। शीध्र ही फसल बीमा की 300 करोड़ रूपये राशि भी दिलाई जाएगी। उन्होंने प्रदेश में महिला कल्याण के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मैं मध्यप्रदेश की धरती पर वो दिन लाना चाहता हूँ जब माँ – बाप भगवान से बेटी का ही जन्म लेने की प्रार्थना करें।

मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों की मांग पर गिल्लौर में प्राथमिक, माध्यमिक शाला भवन, गिल्लौर से सेमलपानी तक तीन किलोमीटर सड़क मार्ग, गोरखपुर से गिल्हरी मार्ग, नेमावर धर्मशाला के लिये पाँच लाख रुपये की राशि अतिरिक्त देने तथा भैंसान गाँव में सिंचाई की व्यवस्था करने के लिये आश्वस्त किया।

कार्यक्रम में वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोंरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल चेयरमेन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दुलारी बाई, सरपंच श्रीमती सुगनाबाई, श्री मारूति शिशिर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष श्री रवि मालवीय, श्री लखन यादव, श्री राजेश पंवार, श्री रामसंजीवन यादव, श्री राजेश लाखेरा, श्री कमल सिंह, श्री दुर्गा प्रसाद एक्का, श्री सुरपाल बारेला, श्री राम सिंह धुर्वे सहित अन्य जन-प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here