भोपाल, मई 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहाँ एक निजी चिकित्सालय पहुँचकर एसिड अटेक के कारण घायल युवती को देखा। उन्होंने कहा कि युवती की चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की जायेगी। साथ ही हर-संभव मदद दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने घटना के संदर्भ में लापरवाही बरतने पर बजरिया थाना के टीआई एन.के. मालवीय को लाइन अटैच करने के निर्देश दिये। बजरिया थाना के सब-इंस्पेक्टर महिपाल सिंह धुर्वे और अशोका गार्डन थाना के सब-इंस्पेक्टर रूप सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये।
गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने शंकराचार्य नगर निवासी युवती पर हुए एसिड अटेक की घटना के संबंध में स्टेशन बजरिया, अशोका गार्डन और ऐशबाग पुलिस थाने की जाँच के आदेश आई.जी. भोपाल को दिये। आई.जी. ने तुरंत जाँच शुरू कर दी है। अब तक प्रथमदृष्ट्या लापरवाही के चलते दो पुलिसकर्मी निलंबित कर दिये गये हैं।
श्री गौर ने अपरान्ह शहर के एक निजी चिकित्सालय में उपचाररत एसिड अटेक पीड़ित युवती और उसकी माँ से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सकों से पीड़िता का उपचार बेहतर ढंग से करने और सरकार द्वारा सहायता देने की बात कही।
श्री गौर ने कहा कि आई.जी. भोपाल को तीन थानों के अधिकारी-कर्मचारियों, जिनके द्वारा बरती गयी लापरवाही की शिकायत पीड़िता और उसकी माँ ने की है, की जाँच के आदेश दिये हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल निवासी एसिड अटेक की शिकार युवती सुश्री रेखा के उपचार के निर्देश संबंधित अधिकारी और अस्पताल प्रबंधन को दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्रा को जैसे ही इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई उन्होंने तत्काल विभाग के संबंधित अधिकारी को सुश्री रेखा के उपचार की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए ।