भोपाल, जुलाई 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईदगाह हिल स्थित ईदगाह पहुँचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। नमाजियों पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की। बच्चों को प्यार-दुलार दिया। ईद के पावन पर्व पर देश-प्रदेश के नागरिकों को ईद की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह भाईचारे, शांति और प्रेम का त्यौहार है। इसे सब मिल-जुलकर मनायें।

श्री चौहान ने इस मुबारक अवसर पर ईश्वर से देश-प्रदेश और दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में सुख समृद्धि आये, विकास के पथ पर देश-प्रदेश लगातार आगे बढ़ता रहे। सब मिलकर देश-प्रदेश और दुनिया की बेहतरी में योगदान करें।

इस अवसर पर सांसद आलोक संजर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह, मो.अनवर, राशिद भाई, नगर निगम अध्यक्ष कैलाश मिश्रा,  शौकत मो.खान, पूर्व महापौर सुनील सूद, पी.सी. शर्मा और अभिनेता रजा मुराद सहित अनेक जन-प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here