भोपाल, अगस्त 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दारूल- इमारत पहुँचकर दाऊदी बोहरा समाज को शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री को बोहरा समाज के धर्मगुरू सैयदना साहब की ओर से परंपरागत शाल भेंट की गयी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दाऊदी बोहरा समाज का प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। सैयदना साहब की शिक्षा हमें प्रेरणा देती हैं। सैयदना साहब ने दाऊदी बोहरा समाज को अनुशासित, देशभक्त, कर्मठ और चरित्रवान बनने की प्रेरणा दी है। मैं दिल से उनके ऐसे गुणों की इज्जत करता हूँ। दाऊदी बोहरा समाज हमें यह शिक्षा देता है कि समाज के कमजोर लोगों की मदद करना चाहिये।
दाऊदी बोहरा समाज के आमिल जोहेब भाई ने बोहरा समाज की ओर से ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि श्री चौहान को लोगों का दिल जीतना आता है और जो लोगों के दिल जीतता है वह दुनिया जीत लेता है।