भोपाल, अप्रैल् 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश प्रसिद्ध न्यायविद् न्यायमूर्ति जे.एस. वर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
अपने शोक संदेश में श्री चौहान ने कहा कि जस्टिस श्री वर्मा के निधन से देश ने एक मूर्धन्य विधि विशेषज्ञ खो दिया है। देश में न्याय प्रक्रिया को प्रभावी बनाने में स्वर्गीय श्री वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले दिये। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने मानव अधिकारों की रक्षा के लिये उल्लेखनीय पहल की। जस्टिस श्री वर्मा ने महिलाओं के विरुद्ध ज्यादती रोकने के लिये कड़े दण्डात्मक प्रावधानों की सिफारिश की। श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।