भोपाल, सितम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले की उद्योग नगरी कैमोर में 3 करोड़ 15 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओला एवं अति-वृष्टि का पैसा जल्दी ही भुगतान करवाया जायेगा। खाद्यान्न सुरक्षा में अभी तो 1 लाख 65 हजार हितग्राही चिन्हित किये गये हैं। एक बार फिर से शिविर लगाकर छूटे नाम जोड़ने का कार्य किया जायेगा। सिर्फ यही नहीं, बल्कि सरकार की एक-एक योजना का क्रियान्वयन शिविरों के माध्यम से सुनिश्चित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से कहा कि गॉव में लगने वाले पैसे का उपयोग ठीक से हो, इसकी जवाबदारी उनकी है। जिले के प्रभारी एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने क्षेत्र के विकास के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए विजयराघवगढ़ के सर्वांगीण विकास का वायदा किया। श्री चौहान ने विभिन्न विभाग द्वारा जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी स्टॉल का निरीक्षण भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here