भोपाल, अगस्त 2014/ राष्ट्रीय कृषि बीमा में अन्तर्गत प्रदेश के 14 लाख 21 हजार किसानों का 2,187 करोड़ का दावा स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खरीफ किसानों को बीमा दावों का भुगतान करवाने के लिये निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश के इतिहास में योजना प्रारंभ से लेकर अब तक किसानों को सबसे बड़ी बीमा राशि का भुगतान मिलेगा।

बीमा की यह राशि आगामी 15 दिन में प्रभावित किसानों के खाते में जमा हो जायेगी। मध्यप्रदेश सरकार के संवेदनशील प्रयासों और कृषक जागरूकता कार्यों के फलस्वरूप फसल बीमा की राशि स्वीकृत हुई है।

योजना आरंभ वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2013 तक बीमा योजना में मात्र 2000 करोड़ रूपये के फसल बीमा दावों का भुगतान हुआ था। इसकी तुलना में खरीफ 2013 के तहत 2,187 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जा रहा है। योजनान्तर्गत प्रदेश के सभी खरीफ फसल क्षतिग्रस्त किसानों को बीमा राशि का भुगतान किया जायेगा। इनमें प्रमुख जिले जहाँ पर बड़ी राशि का भुगतान होगा, उनमें होशंगाबाद जिले में 296 करोड़ 5 लाख, सीहोर में 296 करोड़ 5 लाख, हरदा में 208 करोड़ 21 लाख, देवास में 161 करोड़ 53 लाख, सागर में 144 करोड़ 92 लाख, रायसेन में 154 करोड़ 48 लाख, राजगढ़ में 154 करोड़ 23 लाख , उज्जैन में 147 करोड़ 64 लाख, शाजापुर में 95 करोड़ 20 लाख, बैतूल में 1 करोड़ 60 लाख और गुना जिले में 53 करोड़ 05 लाख रुपये की राशि शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा की स्थिति में किसानों को तत्काल राहत उपलब्ध करवाई है। राहत राशि के रूप में स्वयं के वित्तीय स्रोतों से 2000 करोड़ से अधिक की राशि प्रभावित कृषकों को फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति के रूप में वितरित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here